06 July 2020

विद्युत कटौती और उपभोक्ताओं से अभद्रता के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन


रिपोर्ट :अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज। विद्युत कटौती और उपभोक्ताओं से अभद्रता के खिलाफ स्थानीय लोगों ने समाजसेवी हनुमान सोनी के नेतृत्व में सोमवार को धरना प्रदर्शन कर गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि कस्बे की विद्युत आपूर्ति पिछले कुछ दिनों से पूरी तरह लचर हो चुकी है। दिन-रात लाइट गुल रहने से गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासियों ने एक्सईएन से कस्बे की विद्युत आपूर्ति सुचारु कराने की मांग की है। समाजसेवी हनुमान सोनी ने बताया कि गोसाईगंज नगर की विद्युत व्यवस्था छुईमुई का पेड़ हो चुकी है, बिजली कब आती है और कब चली जाती है, इसका कोई पता नहीं। उत्तम दर पर विद्युत बिल देने के बावजूद हमें विद्युत आपूर्ति नहीं मिलती। अवर अभियंता हिम्मत सिंह एवं उपखंड अधिकारी द्वारा 20 घंटे से ठप विद्युत आपूर्ति के विषय में कोई पुख्ता जानकारी ना देने और गोसाईगंज नगर की जनता के साथ अभद्रता से पेश आने के खिलाफ लोगों ने मुख्य मार्ग पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया। 

समाजसेवी हनुमान सोनी ने बताया कि उक्त प्रदर्शन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा हमारा ज्ञापन निम्नलिखित समस्याओं को लेते हुए आश्वासन दिया है कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। गोसाईंगंजवासी अविनाश चन्द डब्बू, श्रीनाथ ट्रेडर्स, पवन गुप्ता, सूरज गुप्ता, सुनील जायसवाल, सुदीप मोदनवाल, विजय सोनी ज्ञापन दिया गया है, इन लोगों ने कहा अवर अभियंता गोसाईगंज में रात्रि विश्राम करें, उपखंड अधिकारी शालीनता से हमारे फोन पर विद्युत आपूर्ति के संबंध में बात करें।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: