रिपोर्ट: पीके सोनी
अयोध्या में राम मंदिर के मॉडल में परिवर्तन के बाद अब पत्थरों की व्यवस्था करने की योजना बना रहा है । ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि पत्थरों को बढ़ाने के लिए ट्रस्ट ने कमेटी गठित कर दी है । वहीं मंदिर निर्माण कार्यशाला के सुपरवाइजर अन्नु भाई सोमपुरा ने कहा कि परिवर्तित मॉडल के आधार पर पत्थरों की व्यवस्था करने और मंदिर निर्माण पूरा करने में 4 वर्ष लग सकता है । श्री राम जन्म भूमि परिसर की व्यवस्था ट्रस्ट के हाथ में आने के बाद से लगातार संतों महंतों और अयोध्या वासियों ने श्री राम जन्म भूमि पर विशाल मंदिर के निर्माण की मांग रखी है । जिसे ध्यान रखते हुए दूसरी बैठक में पुराने मॉडल करते हुए राम मंदिर में अब तीन शिखर की जगह 5 शिखर बनाए जाएंगे । राम मंदिर की ऊंचाई बढ़ने के साथ चौड़ाई और लंबाई बढ़ाने से मंदिर बनाने में अधिक पत्थरों की आवश्यकता होगी । अन्नू भाई ने बताया है कि पत्थरों की व्यवस्था कराई जा सकती है । मंदिर मॉडल का प्रारूप तैयार होने के बाद बैठक कर पत्थरों को राजस्थान में तराशने के बाद लाए जाने का निर्णय लिया जाएगा । अन्नु भाई सोमपुरा ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्यशाला में जितने पत्थर रखे हैं । उन्हें राम जन्मभूमि पर पहुंचाया जाएगा । पत्थरों को तराशने की व्यवस्था राजस्थान में की जाएगी । वहां से सीधे पत्थरों को राम जन्मभूमि परिसर में ही उतारा जाएगा
0 comments: