रिपोर्ट: पीके सोनी
कोरोना काल के दौरान बार्डर पर पैदल, पिकप, ट्रक, डीसीएम के माध्यम से आने वाले 10 लाख प्रवासियों को हाइवे चैकी बैरियर पर भोजन, पानी थर्मल स्कैनिगं कराकर बस द्वारा उनके गन्तव्य तक कॉनवाय बना कर सुरक्षित भेजने में उत्कृष्ट योगदान हेतु पटरंगा थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार सिंह को कोरोना योद्वा ट्राफी व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही लाकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव को बेहतर तरीके से लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया गया। इस दौरान जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकेने में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की गई। बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा सामाजिक दूरी का पालन कर एक सम्मान सभा का आयोजन रीजनल आफिस देवकाली में किया गया जिसमें जनपद अयोध्या से थाना पटरंगा के थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार सिंह को कोरोना महामारी को देखते हुए लगाए गए देशव्यापी लाकडाउन के दौरान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया। एन.आर. प्रधान रीजनल हेड बैन्क आफ बड़ौदा द्वारा ट्राफी और कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
0 comments: