अयोध्या। शासन की मन्शानुसार जनपद अयोध्या में अपर मुख्य सचिव, सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास/नोडल अधिकारी, अयोध्या टी0वेंकटेश ने जनपद में वृहद वृक्षारोपण महा अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते हुए पौधरोपण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, नगर आयुक्त, अयोध्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थलीय निरीक्षण में वन विभाग द्वारा क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, डाभासेमर, विकासखण्ड- मसौधा में 07 हेक्टेयर जमीन में 11000 पौधों के रोपण कार्यक्रम में स्वयं पौधों का रोपण किया गया। ग्राम्य विकास संस्थान में वन विभाग द्वारा पौधरोपण के माध्यम से पंचवटी बाग विकसित किया जा रहा है, जिसमें बरगद, आंवला, आम जैसे फलदार व छायादार वृक्ष हैं। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत- मऊयदुवंशपुर में के०एम० शुगर मिल्स, मसौधा के 05 हेक्टेयर जमीन पर 3125 पौधों के रोपण का निरीक्षण किया गया तथा स्वयं भी पौधरोपण के साथ-साथ जनपद में जगह-जगह आयोजित समारोह में शिरकत किया।
तो वहीं दूसरी तरफ गोसाईंगंज विधायक खब्बू तिवारी ने वृक्षों को अमूल्य धरोहर बताते हुए गोशाईगंज विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वृक्ष हमारी अमूल्य धरोहर हैं, हम सबके के जीवन एवं पर्यावरण के लिए इनकी उपयोगिता अमूल्य है । इनका संरक्षण एवं संवर्धन हम सबकी जिम्मेदारी है।
साथ ही पूरा शिक्षा क्षेत्र के कामता सिंह बालिका इंटर कॉलेज राजेपुर में विद्यालय के प्रबंधक भगवान बक्स सिंह ने विद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्ष छायादार पौधों का रोपण किया इस अवसर पर प्रबंधक ने कहा कि सभी लोगों को बेहतर कल के लिए आज एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करनी चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण भी संतुलित रहे और हम सभी स्वस्थ रहें वृक्ष के बिना मानव जीवन संभव नहीं है आज हमारे देश में जिस तरह से वृक्षों का दोहन किया जा रहा है यह बड़ी गंभीर स्थित है उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने घरों के आसपास एक बृक्ष जरूर लगाएं जिससे हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध व सही बना रहे।
0 comments: