अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आर0 बी0 सिंह और विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2020 में मेधावी छात्र/छात्राओं हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जनपद स्तर पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित किया गया एवं छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि हेतु उन्हें सराहा गया।
विधायक अयोध्या ने बताया गया कि मेहनत का फल मीठा होता है एवं कठिन परिश्रम बेकार नहीं जाता है, अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आपको अभी और परिश्रम करना है तथा प्रेरणादायक अन्य विस्तृत बातों से बच्चों का मनोबल बढाया। जिलाधिकारी ने भी बोर्ड परीक्षा में सफल मेधावी छात्र/छात्राओं को हार्दिक बधाई और प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या के 83724 छात्र/छात्राओं के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रथम 10 स्थान बनाना स्वयं में एक बडी उपलब्धि है, लेकिन यह अन्तिम नहीं है। साथ ही यह भी कहा गया कि जीवन में यदि अपने कार्य के प्रति प्रेम किया जाय और समय का दुरूपयोग न किया जाय एवं पूर्ण मनोयोग के साथ मूलमंत्र के तहत प्रयास किया जाय तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये तथा उनकी जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी यह शुरुआत का एक अच्छा रैंक है, अभी से अगले पड़ाव में भी चैम्पियन बने रहने तथा अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पूरी मेहनत के साथ दिन-रात एक कर कार्य करना होगा। इस अवसर पर पठन-पाठन के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी सम्मिलित होकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाने वाले रिषिका तिवारी, मुस्कान जायसवाल, विधि यादव, नीलम निषाद, अदबिया बानों, माधुरी, परिनिता राज एवं नेहा वर्मा को भी सम्मानित किया गया।
0 comments: