अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आई0ई0टी0 संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा "लर्निंग बाय परफॉर्मिंगः वर्चुअल लैब विषय पर5 दिवसीय नेशनल वर्कशॉपका समापन हुआ।समापन के मुख्य अतिथि स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम्स साइंसेज, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्लीके प्रो0 डीके लॉबियाल एवंविशिष्ट अतिथि के रूप में मेंटर संस्थान, डॉ0 अंबेडकरइंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु के डॉ0 सिद्ध राजू रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने की।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो0डीके लॉबियाल ने वर्चुअल लैब्स और वर्चुअल क्लासरूम के लिए कंटेंट्स राइटिंग को बहुत जरूरी बताया।विद्यार्थी इस प्लेटफार्म का उपयोग करके अपने स्किल को विकसित कर सकते है।वर्चुअल लैब्स वर्तमान समयकी आवश्यकता है।इसका अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।विशिष्ट अतिथि डॉ0 सिद्ध राजू ने प्रतिभागियों को वर्चुअल लैब की तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए कटेंट राइटिंग के प्रयोग पर प्रकाशडाला।अन्य वक्ता के रूप में हारकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर इलेक्ट्रिकलइंजीनियरिंग के डाॅ0 संजीवकुमार ने वर्चुअल लैब और मैटलब सिम्यूलेशन के जरिए पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लैब के विभिन्न एक्सपेरिमेंट्स केबारे में जानकारी प्रदान की।इसके साथ ही आरईसी आंबेडकर नगर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डाॅ0 एसपी सिंह ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने सभी प्रतिभगियों से कहा कि यह वर्कशाप आप सभी के लिएउपयोगी सिद्ध होगी।
वर्कशॉप का संचालन करतेहुए विभागाध्यक्ष मनीषा यादव ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट तथा आईआईटी के विभिन्न प्रोफेसर द्वारा कम्युनिकेशन लैब, डिजिटल कम्युनिकेशन लैब, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लैब, डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग लैब के विभिन्न सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कराया।इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया एवं यूट्यूब पर लाइव होकर लैब की जानकारीली।वर्कशाप में तकनीकी सहयोग रमेश मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, राजीव कुमार एवं इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के दिलीप कुमार, अंकित श्रीवास्तव ने प्रदान किया।
0 comments: