रिपोर्ट: पीके सोनी
मसौधा अयोध्या मसौधा मजदूरोंको बकरी पालन हेतु प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित ।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत 35 प्रवासी मजदूरों हेतु वैज्ञानिक तकनीक से बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण दिनांक 20 से 22 जुलाई 2020 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ0 देश दीपक सिंह एसोसिएट प्रोफेसर, पशु रोग विज्ञान ने बताया कि इस कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवासी मजदूरों को बकरी पालन के व्यवसायिक महत्व, आवास प्रबंधन, बकरी पालन का इतिहास, गर्भाधान एवं गर्भधान विधि, प्रजनन योजना, नस्ल की शुद्धता, नवजात तथा वयस्क बकरी का आहार प्रबंधन, विभिन्न विषाणु जनित, जीवाणु जनित, परजीवी जनित बीमारियों के कारक, लक्षण, बचाव के उपाय तथा जूनोटिक बीमारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। बकरी के बच्चे तथा बकरी की प्रसव के उपरांत उचित देखभाल तथा दूध दुहते समय सावधानियां तथा दूध से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने की विधि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षणार्थियों को बकरी के विभिन्न उत्पादों जैसे बच्चे, मांस, दूध, चमड़ा, बाल तथा खाद को बाजार में बिक्री कर लाभ प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षित किया गया । जिससे प्रवासी मजदूरों को अच्छा आर्थिक लाभ पहुंच सके और वे अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सके। प्रशिक्षण में प्रवासी मजदूरों को बकरी पालन से संबंधित विभिन्न समस्याओं का विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विशेषज्ञ प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 विजय कुमार सिंह, डॉ0 डी0 डी0 सिंह, डॉ0 अमित सिंह, डॉ0 जे0 पी0 सिंह, डॉ0 सत्यव्रत सिंह, डॉ0 सोनू जयसवाल, डॉ0 भूपेंद्र सिंह, डॉ0 विभा तथा अन्य द्वारा निदान भी किया गया । प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रशिक्षण समन्वयक डॉ0 सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस अवसर पर डॉ0 सिंह ने प्रवासी मजदूरों को बकरी पालन हेतु प्रेरित किया । जिससे रोजगार के अच्छे आयाम श्रृजित हो सके और अधिक से अधिक प्रवासी मजदूर भाइयों एवं बहनों को रोजगार मिल सके । केंद्र के अध्यक्ष डॉ0 शशि कांत यादव द्वारा आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 comments: