रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी को लेकर गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र की एक बैठक मया बाजार के समंथा स्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह गुड्डू के आवास पर हुई। जिसमें क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की उपस्थिति में यह तंय हुआ कि 5 अगस्त का दिन हम सभी के लिए दीपावली जैसा होगा। उस दिन क्षेत्र के सभी बाजारों व नगरों को भव्य रूप से सजाया जाएगा। साथ ही गांवों में भी लोगों के घरों पर भगवा ध्वज फहराया जाएगा उस दिन लोग अपने घरों पर दीपक जलाएंगे और खुशियां मनायेंगे। इसकी तैयारी लिए सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज की बैठक में मया व गोशाईगंज क्षेत्र के समस्त कार्यकर्त्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे
0 comments: