अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आशा भुगतान, एचबीएनसी कार्यक्रम, जन आरोग्य केंद्र एवं बायो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन शेड के निर्माण कार्यों में प्रगति, आयुष्मान भारत, विशेष सर्विलांस अभियान आदि योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष इसमें उपलब्धि कम है, उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष 10% से कम उपलब्धि वाले चिकित्सा इकाइयों यथा-अमानीगंज, हरिंग़टनगंज, मसौधा, तारुन, मिल्कीपुर माया बाजार सहित सभी चिकित्सा इकाइयों को इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने तथा उन्हें तीनों किस्तें समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जन आरोग्य केंद्र एवं बायो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन शेड के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार कल्याण उप केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ वैलनेस सेंटरों एवं बायो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन शेड के निर्माण कार्यों को मई 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य था जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया जिस पर संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ वेलनेस सेंटरों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसे हैंड ओवर करने की प्रक्रिया चल रही है जबकि परिवार कल्याण केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ वैलनेस सेंटरों का निर्माण कार्य 15 जुलाई तक तथा बायो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन सेड का निर्माण कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित जे0ई0 को रोजाना कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने तथा प्रत्येक शनिवार को सभी साइटों में हुए कार्य प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न ए0एन0एम0 केंद्रों पर जन आरोग्य केंद्रों के निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को दिए उन्होंने संबंधित एम0ओ0आई0सी0 को अपने से संबंधित निर्माणाधीन जन आरोग्य केंद्रों के कार्यों की प्रगति का नियमित निरीक्षण कर जे0ई0 को रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा जे0ई0 द्वारा प्रत्येक शनिवार को इसकी भी प्रगति से अवगत कराया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोविड-19 के अंतर्गत विभिन्न मदों में आवंटित धनराशि का व्यय नियम एवं कानून का पालन करते हुए करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रसार की रोकथाम व बचाव हेतु जनपद में चलाए जा रहे विशेष सर्विलांस अभियान के स्थित की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए कहा कि विशेष सर्विलांस अभियान के अंतर्गत मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, हृदय रोग, गुर्दे का रोग, बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत व को-मॉर्बिड आज के पहचान हेतु लगाई गई सभी 867 टीमों को अनिवार्य रूप से तत्काल इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क के साथ-साथ पूरी किट उपलब्ध करा दी जाए। तथा सर्वे का कार्य गुणवत्तापरक ढंग से कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सर्वे के दौरान खांसी, सांस लेने में तकलीफ व कोविड-19 के अन्य लक्षणों वाले व्यक्तियों को तत्काल आवश्यकता अनुसार चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनकी आवश्यकतानुसार कोरोना टेस्ट भी कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह, सी0एम0एस0 जिला चिकित्सालय डॉ ए0के0 राय, सी0एम0एस0 महिला चिकित्सालय डॉ एस0 के0 शुक्ला, सी0एम0एस0 श्री राम चिकित्सालय डॉ0 सी0वी0 द्विवेदी, सी0एम0एस0 मेडिकल कॉलेज डॉ0 अरविंद कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी एम0 ए0 खान, डॉ0 आरके देव सहित अन्य संबंधित अधिकारी और डॉक्टर उपस्थित थे।
0 comments: