रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या 28 जुलाई/ श्री राम जन्मभूमि स्थल पर शिलान्यास एवं भूमि पूजन तथा अन्य क्रमकर्मों को लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक कर सभी अधिकारियों को उत्तर दायित्व सौंप दिए हैं और उन्हें स्पष्ट रूप से बता दिया कि उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किए जाने हैं। उन्होंने सभी उत्तरदायीं अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को समस्त कार्य 1 अगस्त तक अवश्य पूर्णरूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की प्रतिदिन सायं 7ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी अधिकारियों की बैठक होगी जिसमें प्रतिदिन की प्रगति से संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा की सभी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के हैं, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता उचित नही होंगी। सभी समय से कार्य पूर्ण करने है। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय में बन रहे हेलीपैड स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था नगर आयुक्त नगर निगम, साकेत महाविद्यालय मैदान का समतलीकरण की व्यवस्था अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2, महाविद्यालय के भवन की साफ-सफाई व पुताई की व्यवस्था, महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा कराया जाना है जिसके पर्यवेक्षण अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। हेलीपैड के निर्माण व ब्रिक सोलिंग का कार्य अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2, हैलीपैड से मेन रोड तक सड़क निर्माण एवं भव्य स्वागत गेट का निर्माण कार्य भी लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 को दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय से अयोध्या हनुमानगढ़ी तक के मार्ग में रेलिंग व बैरिकेडिंग के निर्माण अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड, मार्ग के किनारे छोटी-छोटी गुमटियों को हटाने का कार्य नगर आयुक्त नगर निगम तथा संपूर्ण मार्ग पर पीले रंग की पुताई का कार्य भी नगर निगम को सौंपा गया है। संपूर्ण मार्ग पर फैले विद्युत तारों को सही करने का कार्य अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को जबकि संपूर्ण मार्ग को फूलों से सजाने का कार्य अधीक्षक राजकीय उद्यान को दिया गया है।
0 comments: