बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया और सूचना पर पहुंची पुलिस और वन अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद सम्मान के साथ मृत पक्षी का अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बीकापुर अंतर्गत रामदास पुर मझौली गांव के समीप बाग में बुधवार सुबह एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि पेड़ से गिरने के कारण चोट आने से मोर की मौत हुई है। बाग की तरफ सुबह गए ग्रामीणों द्वारा मोर के शव को देखकर डायल 112 नंबर बीआरबी पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कुमारगंज बन रेंज के वन दरोगा दीपक शुक्ला, वन कर्मी राम महेश, और माली शीतला प्रसाद द्वारा मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पीआरबी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। वन दरोगा दीपक शुक्ला ने बताया कि पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद मोर के शव का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
0 comments: