रिपोर्ट: पीके सोनी
हैदरगंज बीकापुर :हैदरगंज पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा । वही बताया गया है कि क्षेत्र में अभी कई गांजे के और व्यापारी फल फूल भी रहे हैं ।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हैदरगंज कन्हैया लाल यादव ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक दिवाकर कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार ने रखौना चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान हैदरगंज थाना क्षेत्र के बलरामपुर निवासी रविंद्र कुमार अग्रहरि पुत्र राधेश्याम अग्रहरि को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । अवैध गाजे के साथ पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ हैदर गंज थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया । और पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया । इसी तरह हैदरगंज थाना क्षेत्र के क्षेत्रों में अभी भी खुलेआम अवैध गांजे की बिक्री की जा रही है । जिस पर पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है । केला लाल खा, रौहारी चौराहा, गौहानी चौराहा सहित बड़ी और छोटी बाजारों में गांजे का व्यापार फल फूल रहा है । जो नवागत थानाध्यक्ष कन्हैयालाल यादव के लिए एक चुनौती बने हुई है ।
0 comments: