रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज अयोध्या,
जनपद अयोध्या के उपजा तहसील सदर इकाई के पत्रकारों ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए कातिलाना हमले के इलाज के दौरान हुई मौत की घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। जिस के संबंध में उपजा तहसील सदर इकाई ने कोतवाली प्रभारी गोसाईगंज को ज्ञापन दिया और सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग से की है। और यह भी कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते पत्रकार जोशी की शिकायत को संज्ञान में लिया होता तो शायद आज जिंदा होते। उपजा सदर तहसील इकाई के पत्रकारों ने इस घटना की निंदा करते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है। तहसील सदर इकाई के पत्रकारों ने मांग किया है कि पत्रकार जोशी को सरकार 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, योग्यता अनुसार जोशी की पत्नी को सरकारी नौकरी व बच्चे को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। जिसमें उपजा तहसील सदर इकाई के उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, सूर्य नारायन विश्वकर्मा, मनोज कुमार दुबे, हैप्पी तिवारी, नानक सिंह, सीपी वर्मा प्रबंधक आरबीएम जीनीयस फ्यूचर, दिनेश जायसवाल आदि
0 comments: