31 July 2020

पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट


रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज अयोध्या। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया जाएगा जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा अयोध्या जिले के बॉर्डर ऊपर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्रा के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ अयोध्या अंबेडकर नगर बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था बाहर से आ रहे वाहनों को चेक किया जा रहा था और साथ ही उसमें बैठे लोगों को आईडी कार्ड चेक करके ही अयोध्या जिले में प्रवेश दिया जा रहा था अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वह साथ ही अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था पत्रकार राजेश तिवारी से बातचीत करते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या में राम जन्म भूमि शिलान्यास पर आ रहे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन को लेकर प्रशासन के द्वारा अयोध्या जिले में बाहर से आ रहे लोगों के ऊपर कड़ी निगरानी रखते हुए जिले में प्रवेश दिया जा रहा है जिससे किसी भी अनहोनी घटना होने से बचा जा सके।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: