अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा "गणित, सांख्यिकी तथा कंप्यूटिंग" विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय ई-व्याखान माला का आयोजन कराया जा रहा है। इस ई-व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता मैरीलैंड विश्वविद्यालय, अमेरिका के प्रो0जी0एस0 हूरा ने शोध कार्यों में मेटलैब के आने के बाद शोध परिक्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन देखा जा रहा है। इस साफ्टवेयर की उपस्थिति में शोध तकनीक को एक नई दिशा दी है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने विभाग के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय विद्वानों को वर्चुअल पर आमंत्रित कर उनके अनुभवों से गणितीय ज्ञान के तथ्यों व सत्यों को जानने में छात्र-छात्राओं को निश्चित ही मदद मिलेगी। नये क्षेत्रों में विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को ऑनलाइन गणित एवं सांख्यिकी पर शोध तथा शिक्षण की गुणवत्ता में बढ़ोतरी करने में सहायक सिद्ध होगा।
व्याख्यान में काठमांडू विश्वविद्यालय नेपाल के प्रो0 आर0 पी0 घिमिरे ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि सांखियकी एवं कंप्यूटिंग वर्तमान परिवेश की मांग बन चुकी है। इससे रियल डेटा एनालिसिस आसानी से किया जा सकता है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के प्रो0 केरोल आरनन्ड ने बताया कि सांख्यिकी शोध कार्याें में प्रयुक्त की जानेवाली एक महत्वपूर्ण शोध विधा है। इसका अनुप्रयोग निरन्तर बढ़ता जा रहा है। अन्य वक्ता के रूप में जर्मनी के प्रो0 स्टीफन ने गणितीय विज्ञान में विषय-विशेष के अद्यतन ज्ञान व उसके अनुप्रयोग से विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए गणित के क्षेत्र में तकनीकी प्रयोगों से निरन्तर अभ्यास करते रहने की आवश्यकता है।
विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ई-व्याखान माला 15 जुलाई तक संचालित की जायेगी। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के विद्वान शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से कंप्यूटिंग प्रयोगशाला में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
0 comments: