रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज कोतवाली मे तैनात दीवान इन्द्रेश यादव के बाद कोरोना वायरस ने शुक्रवार को कोतवाली के सिपाही वाहन चालक अशोकराय को भी अपने चपेट मे ले लिया।
कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि चालक अशोक राय को होम क्वारंटीन/आइसोलेट करने के साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को इस वायरस से एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये है।
बताया कि थाने के मुख्य द्वार को सील करने के अलावा गेट पर एक कर्मी को तैनात किया गया है।
जो पीड़ितो के शिकायती पत्र को हम तक पहुंचा रहा है।
फिलहाल थाने के अंदर किसी को भी प्रबेश नही दिया जा रहा है।
0 comments: