रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज अयोध्या। आदर्श नगर पंचायत गोसाईगंज के कर्मचारियों द्वारा फागिंग मशीन द्वारा पूरे नगर में दवा का छिड़काव किया जा रहा है और इलाके की सभी सड़कों व गलियों में फागिंग मशीन को पहुंचाकर इलाके को संक्रमित होने से बचाने की कोशिश की जा रही है।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी अलोक कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार यह दवा छिड़काव नगर के सभी 12 वार्ड में जारी रहेगा ।
चेयरमैन रमेश चन्द कसौधन ने बताया कि जहां एक तरफ कोरोना महामारी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की अपील पर जनता कर्फ्यू शनिवार व रविवार का पालन हो रहा है तो वहीं आदर्श नगर पंचायत गोसाईगंज में दवा के छिड़काव से कोरोना पर काबू पाने की पहल की जा रही है।
वही दूसरी तरफ देखने को मिला एक गाय वार्ड नंबर 5 सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ी थी। वार्ड के सभासद सुदीप मोदनवाल ने जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने इसकी शिकायत नगर पंचायत ईओ आलोक कुमार मिश्र से किया उन्होंने तत्काल गाय की इलाज के लिए पशु चिकित्सालय से डॉक्टर को बुला कर गाय का समुचित इलाज कराया। इस मौके पर वार्ड नंबर 12 के सभासद प्रशांत गुप्ता नगर पंचायत के कर्मचारी जैसराज गौड़ भी उपस्थित थे।
0 comments: