रिपोर्ट : राजेश उपाध्याय
अमानीगंज अयोध्या
खण्डासा थाना क्षेत्र में सुबह से हो रही तेज बरसात के कारण कच्ची दीवार गिरने से उसके मलबे में दब कर दस बकरियों की मौत हो गई और पांच बकरियाँ घायल हो गई
थाना खण्डासा क्षेत्र के ओरवा ग्राम पंचायत मेंआज
सुबह तेज बारिश के कारण महादेव कश्यप की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई दीवार के ऊपर रखे छप्पर के साथ दिवाल के मलबे में दब जाने से दस बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई और
5 बकरियां गम्भीर रुप से घायल हो गई
साथ ही दीवार की चपेट में आने से एक महिला भी मामूली रूप चोटहिल हो गई है जिसे निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया महिला की हालत में सुधार बताया गया है!
सुबह से ही रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण कच्चे मकान की दीवार गिरने के समय गृहस्वामी महादेव बगल के घर में था और जब तक वह बकरियों के पास पहुंचा तबतक दस बकरियाँ दम तोड़ चुकी थी ग्रामीणों की मदद से पांच बकरियाँ बाहर निकाल ली गई
0 comments: