रिपोर्ट: कुमकुम
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2020-22 के परिप्रेक्ष्य में आज 07 अगस्त, 2020 को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने 09 अगस्त, 2020 को होने वाली बी0एड0 प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में पर्यवेक्षकों को बताया कि शुचितापूर्ण प्रवेश परीक्षा कराना हम सभी का एक सामूहिक दायित्व है। परीक्षा में शामिल सभी लोग अपना कार्य पूरी क्षमता के साथ निर्वाह करेंगे तो अपने लक्ष्य की पूर्ति आसानी से कर सकेंगे। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि कोविड-19 से संबंधित सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाए।
एडीएम (वित्त एवं राजस्व) जी0 एल0 शुक्ल ने बी0एड0 प्रवेश परीक्षा से संबंधित दायित्व व निर्देशों से शिक्षकों एवं अधिकारियों को अवगत कराया। सी0ओ0 सिटी अरविंद चैरसिया ने प्रवेश परीक्षा के संदर्भ में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया और आवश्यक सेवाओं की जानकारी दी। नोडल समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने परीक्षा में विश्वविद्यालय के दायित्वों से अवगत कराया और केंद्राध्यक्षों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। लखनऊ विश्वविद्यालय की डाॅ० सुषमा मिश्रा ने पावरप्वाइंट के माध्यम से परीक्षा व्यवस्था को प्रदर्शित किया।
बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव और प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी उमानाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 आर0 बी0 एस0 चैहान और लखनऊ विश्वविद्यालय के डाॅ0 सुभान आलम खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मोहन चंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो० रमापति मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 नरेश चैधरी, डॉ0 सुरेंद्र मिश्र, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 अनुराग पांडेय, डॉ0 अर्जुन सिंह, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 श्रीश अस्थाना, संतोष कौशल सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
0 comments: