रिपोर्ट: कुमकुम
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ दिनांक 06 अगस्त, 2020 को सायं 4 बजे परिसर कीशिक्षिकाओं के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने एक बैठक की। शिक्षिकाओं ने बैठक में अपनी समस्याओं से कुलपति जी को अवगत कराया एवं शीध्र हीकुलपति जी ने निराकरण का आश्वासन दिया।
बैठक में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने शिक्षिकाओं की प्रशासनिक तथा एकेडमिक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शिक्षिकाओं से कहा कि परिसर में एक संयुक्त ग्रीवन्स सेल गठितकिया जाए जिससे छात्राओं की समस्याओं को त्वरित गति से निराकरण किया जा सके। बैठक में कुलपति ने शिक्षिकाओं की समस्याओं में मेटरनिटी लीव इत्यादि के लिए निर्णय केलिए महिलाओं द्वारा समिति बनाने पर बल दिया। इसी क्रम में शिक्षिकाओं ने आईआईटी संस्थान में एक गल्र्स कॉमन रूम बनाने की इच्छा जाहिर की जिससे कि महिलाओं कोपठन-पाठन के दौरान होने वाली तमाम तरह की असुविधाओं में आराम कर सके।
बैठक में शिक्षिकाओं ने कुलपति जी को अपना सुझाव देते हुए बताया कि परिसर की छात्राओं के लिए गल्र्स हाॅस्टल सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इसे विभिन्न संकायों मेंभी लगाने की बात रखी। बैठक में कुलपति ने शिक्षिकाओं को रिसर्च प्रोजेक्ट लिखने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि उनकी ओर से हर संभव मदद की जायेगी एवं सुविधाएंउपलब्ध करायी जायेगी। कुलपति ने यह भी आदेशित किया कि विश्वविद्यालय के हर संकाय में एक प्राथमिक चिकित्सा सेल गठित किया जाएगा। जिससे किसी भी आपदा से निपटनेके लिए यह सेल मददगार हो। शिक्षिकाओं ने कुलपति जी कहा कि जेंडर सेंसटाइजेशन तथा जेंडर इक्विटी पर विश्वविद्यालय को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है जिससे किविश्वविद्यालय की समस्त समितियों में समान भागीदारी मिल सके। बैठक में प्रो0 मृदुला मिश्रा, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 नीलम यादव, डाॅ0 वंदना रंजन, डाॅ0 नीलमसिंह, डाॅ0 शशि सिंह, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, इंजीनियर मनीषा यादव, डाॅ0 दीपिका श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रियंका श्रीवास्तव, इंजीनियर नूपुर केशरवानी, पल्लवी सोनी सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
0 comments: