![]() |
Add caption |
चंपत राय ने बताया कि मंदिर का निर्माण 1 हजार साल को सोचकर हो रहा है.
इसे बनकर तैयार होने में कम से कम 36 महीने का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि हम ऐसी तैयारी कर रहे हैं कि पूरा समाज दर्शन कर सके. 70 एकड़ में से 5-6 एकड़ को निकाल कर बाकी के हिस्से को अलग से विकसित किया जाएगा.
लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है, जिसे देखने की ख्वाहिश हर किसी की है और ये सपना साकार भी हो सकता है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि हम ऐसे जगहों को चिन्हित कर रहे हैं जहां से देश की जनता अयोध्या पहुंचकर मंदिर बनते हुए देख सकेगी.
चंपत राय ने बताया कि मंदिर का निर्माण 1 हजार साल को सोचकर हो रहा है. इसे बनकर तैयार होने में कम से कम 36 महीने का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि हम ऐसी तैयारी कर रहे हैं कि पूरा समाज दर्शन कर सके. 70 एकड़ में से 5-6 एकड़ को निकाल कर बाकी के हिस्से को अलग से विकसित किया जाएगा.
चंपत राय ने कहा कि लोग मंदिर निर्माण में अपना योगदान भी दे सकते हैं. उसके लिए या तो ऑनलाइन दान दे सकते हैं या फिर तांबे की पत्तियां और रॉड निर्धारित साइज में भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर को जोड़ने के लिए कॉपर की पत्तियां चाहिए, 18 इंच लंबी, 3 मिलीमीटर मोटी और 30 मिलीमीटर चौड़ी 10 हजार पत्तियों और इतनी ही संख्या में रॉड की जरूरत है. कॉपर की पत्तियों पर लोग अपना नाम लिखकर योगदान के तौर पर भेज सकते हैं.
0 comments: