रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या 5 अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या राम मंदिर की आधारशिला रखने आ रहे हैं श्री राम मंदिर भूमि पूजन में पीएम के आगमन से पहले राम नगरी में नेताओं का तांता लगना शुरू हो गया है दानदाताओं के साथ ही भाजपा से जुड़े नेताओं पदाधिकारियों व योगी सरकार के मंत्रियों की आमद तेज हो चुकी है वही हरिया बस्ती के भाजपा विधायक अजय सिंह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत गोपालदास से मणिराम दास छावनी में पहुंचकर माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया व मंदिर निर्माण के लिए अपने परिवार के सदस्यों की तरफ से चांदी की 15 ईटें भेंट की ईंटों का वजन 15 किलो 300 ग्राम है बलिदानी कारसेवकों की याद में विधायक ने मणिराम छावनी में भंडारे का आयोजन भी किया विधायक अजय सिंह ने कहा कि वह कारसेवक भी रहे हैं विधायक ने कहा कि आज विश्व के मानचित्र पर अयोध्या व श्री राम की जय जयकार है भव्य राम मंदिर का निर्माण करोड़ों हिंदुओं की आस्था का परिणाम है
0 comments: