10 August 2020

अत्यन्त सराहनीय कदम कोविड 19 के मद्देनजर इस बार जिगिनियाँ गाँव में मुहर्रम के दिन ताजिया ना बैठाने का लिया गया निर्णय , जिसकी सूचना मोहम्मद इमरान इदरीशी एवं आफताब अली ने दी ।

Add caption
Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी 

मया बाजार अयोध्या

विकास खण्ड मया बाजार के अन्तर्गत स्थित ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जिगिनियाँ गाँव में इस  बार कोविड 19 के मद्देनजर मुहर्रम के दिन ताज़िया ना बैठाने का  लिया गया निर्णय। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो सकें। और जिगिनियाँ गाँव के लोग भीड़ - भाड़ से बच सकें।  और  इदरीशी जी ख़ास - तौर से लोगों से अपील भी कर रहे है , की आप सभी लोग भीड़ - भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। और काफी एहतियात बरतें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। बगैर मास्क लगाये बिल्कुल घर से बाहर ना निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।  क्योंकि कोरोना वायरस की बीमारी किसी भी  जाति, धर्म,  मजहब को नहीं देखती , किसी को भी हो सकती है ।  हमें  कोरोना वायरस की बीमारी से घबराने की नहीं बल्कि इस  बीमारी से सावधान रहने की आवश्यकता है ।  "कोरोना हारेगा , देश जीतेगा"। जिसकी सूचना मोहम्मद इमरान इदरीशी एवं आफताब अली ने दी ।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: