![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: पीके सोनी
हैदरगंज/तारुन
हैदरगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अपराधी को चेकिंग के दौरान 1 किलो 100 ग्राम गाजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अध्यक्ष हैदरगंज कन्हैया लाल के नेतृत्व में थाने के उपनिरीक्षक दिवाकर कुमार और कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह ने गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमों में वांछित अभियुक्त रामचरित्र यादव पुत्र राम बहाल यादव निवासी रामपुर प्रताप को दशलावन मोड़ के पास से बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे के आसपास गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध गाजा भी बरामद किया है । उसके खिलाफ बीकापुर कोतवाली में मु.अ.सं. 48/18 धारा 147/ 148/ 149/ 307/ 34/ 412 आईपीसी, बीकापुर कोतवाली में ही मु.अ.सं. 49/18 धारा 3/ 25/ 27 आर्म्स एक्ट, गोसाईगंज थाने में मु.अ.सं. 227/17 धारा 392/ 411 आईपीसी, बीकापुर कोतवाली में मु.अ.सं. 547/17 धारा 392/ 411 आईपीसी, बीकापुर कोतवाली में ही मु.अ.सं. 442/19 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट, हैदरगंज थाने में मु.अ.सं. 7/09 धारा 363/ 366 आईपीसी, हैदरगंज थाने में ही मु.अ.सं. 35/19 धारा 394, 325 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत है । पकड़ा गया रामचरित्र यादव वांछित चल रहा था ।
जिसके खिलाफ हैदरगंज थाने में मु.अ.सं. 284/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।
0 comments: