रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अमानीगंज अयोध्या
थाना खंडासा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रौतवा गाँव के पूरब गाँव निवासी रमेश कुमार उर्फ सोनू पासी पुत्र पंचम पासी की तालाब में डूबने से हुई मौत राम
लाल पासी का लड़का सोनू पासी उम्र लगभग 24 साल गडौली सम्पर्क मार्ग के पास स्थित तालाब में मछली पकडने गया हुआ था ।मछली पकडते वक्त पैर फिसल जाने के कारण वहीं
तालाब में डूबने लगा वहां खड़े ग्रामीणो ने देखा तो दौड कर बचाने की कोशिश की पर सोनू पासी डूब चुका था, काफी देर ढूढने पर सोनू की लाश मिली, पर ग्रामीणो ने उसे खण्डासा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये वहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया पूरे गांव में सोनू की मृत्यु की घटना सुनकर शोक में डूबा हुआ है इनके परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं। क्षेत्र में तेज बारिश के चलते नदी तालाब आदि में पानी काफी इकट्ठा हो गया है। तालाब में मछली पकड़ते समय इनका पैर फिसल गया तालाब का गहरा होने के कारण सोनू पासी की तालाब में डूबकर मृत्यु हो गयी
0 comments: