13 August 2020

एसटीएफ ने गिरफ्तार किया 25000 का इनामी बदमाश

रिपोर्ट: पी के सोनी

हैदरगंज पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की टीम ने 25 हजार इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ लूट सहित गैंगेस्टर के तहत हैदर गंज थाने में मुकदमा भी दर्ज है ।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हैदरगंज कन्हैया लाल यादव ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या दीपक कुमार के आदेश पर लगातार क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं प्रभावी कार्यवाही के तहत क्षेत्र के इनामी बदमाशों के पीछे कई दिनों से मुखबिर को लगाते हुए दबिश दी जा रही थी । इसी दौरान हैदरगंज थाने के उप निरीक्षक चंद्रमणि यादव, कांस्टेबल ओमकारेश्वर के साथ लखनऊ एसटीएफ के उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, कांस्टेबल आलोक कुमार पांडेय, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल राघवेंद्र तिवारी, कांस्टेबल सूरज कुमार ने थाना क्षेत्र के 25 हजार इनामी पचगवा निवासी राहुल हरिजन पुत्र शिवचरण को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित धारा 392, 394, 504, 506, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा थाने में दर्ज है । राहुल हरिजन कई दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार था । जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी । जिसके चलते पुलिस को सफलता भी मिल गई है । पकड़े गए अभियुक्त को कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है ।


শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: