![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्म नगरी अयोध्या , जेल की सलाखों में सजा काट रहे बाबा राम रहीम के जीवन चरित्र पर आधारित आश्रम फ़िल्म का निर्माण जानेमाने फ़िल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने अयोध्या में इस फ़िल्म का निर्माण किया है जो 28 अगस्त को पहली बेब सीरीज फ़िल्म आश्रम रिलीज हो रही है जो एम एक्स प्लेयर पर दिखाई जाएगी जिसमे अयोध्या के समाजसेवी करण त्रिपाठी ने इस फ़िल्म में मंत्री की भूमिका निभाई है जो पहली बार फ़िल्म स्टार बॉबी देओल के साथ रोल अदा कर रहे हैं फ़िल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है
स्थानीय अभिनेता करण त्रिपाठी का बयान फ़िल्म आश्रम बाबा राम रहीम के जीवन चरित्र पर आधारित है बॉबी देओल इस फ़िल्म में बाबा राम रहीम की प्रमुख भूमिका में हैं और वे प्रदेश के मंत्री की भूमिका में हैं !
0 comments: