![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को 80 लोगों की कोरोना की जांच की गई जिसमें बीकापुर क्षेत्र के तीन लोग कोरोना पांजटिव मिले। मलेथूकनक निवासी 60 वर्षीय बीकापुर नगर पंचायत नंदरौली निवासी 25 साल, 29 साल तीनो लोग गुरुवार की जांच में कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों लोगों को क्वांरटाइन के लिए कार्रवाई की जा रही थी। उक्त जानकारी देते हुए कोरोना जांच में शामिल नवनीत पांडे ने दी। वहीं दूसरी तरफ भावापुर जेरुआ में शिविर लगाकर 20 लोगों की कोरोना की जांच की गई सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई । शिविर में सीएससी अधीक्षक एके अंसारी अनुराग मिश्रा नवनीत पांडे रूद्र मणि सहित आधा दर्जन कर्मचारी शामिल रहे।
0 comments: