![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
चिटफंड कंपनी अनी ग्रुप आफ कंपनीज द्वारा निवेशकों का 32 करोड़ रुपए झांसा देकर हड़पने का आरोप लगाया गया है। एक दर्जन से अधिक पीड़ितों ने बीकापुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की मांग की गई है। अधिकतर पीड़ित सुल्तानपुर जनपद के निवासी हैं। कोतवाली में दिए गए शिकायत पत्र में रामपुर जोहन मोतीगंज निवासी बाबूराम, राजेश कुमार मिश्रा, के अलावा अलग-अलग गांव के निवासी जयप्रकाश, बुद्धिराम यादव, मुन्नालाल जायसवाल, सूर्यपाल गुप्ता चंद्रपाल गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमारी, शिव बहादुर, राधेश्याम, रामजनम यादव, रामसूरत यादव घनश्याम विश्वकर्मा, घनश्याम सहित कुल 15 लोगों द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर चिटफंड कंपनी पर पैसा हड़पने का आरोप लगाया है। कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र में अनी ग्रुप के सीएमडी अजीत गुप्ता निवासी विराट खंड गोमती नगर लखनऊ, सहित कंपनी से जुड़े कुल 12 आरोपियों ने मिलकर आपस में सांठगांठ करके आई विजन इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी संचालित की गई। पीड़ित लोगों का आरोप है कि उनका कार्यक्षेत्र बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मोतीगंज बनाया गया। अनी बुलियन एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी अजीत गुप्ता द्वारा बताया गया कि निवेश करने के बाद निवेशक अपनी इच्छा अनुसार जब चाहे पैसा वापस ले सकते हैं। आरोपियों के झांसे में आकर तमाम लोगों ने अपना पैसा निवेश किया। आरोपियों द्वारा उनका, रिश्तेदारों और मित्रों और पहचान के लोगों का धोखाधड़ी करके लगभग 32 करोड रुपए उक्त संस्था में निवेश कराया। निवेशकों को बांड और पासबुक दिया गया। लेकिन पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि इसके पूर्व भी निवेशकों का पैसा हड़पने के आरोप में कंपनी के सीएमडी अजीत कुमार गुप्ता, निहारिका सिंह और विष्णु गुप्ता के विरुद्ध बीकापुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इस मामले को भी पूर्व में दर्ज कराए गए धोखाधड़ी के मुकदमे में समायोजित करके विवेचना की जा रही है।
0 comments: