रिपोर्ट: पी के सोनी
तारुन
द्वार पर खेल रहे 4 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा इलाज के दौरान हुई मौत । पुलिस ने ट्रक को पकड़ा चालक हुआ फरार ।
बताते चलें कि तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत रामपुर भगन बाजार में द्वार पर खेल रहे 4 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र अयोध्या प्रसाद को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद कर भाग निकला । गंभीर रूप से घायल दिव्यांशु को परिजन जिला अस्पताल ले गए । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । वहीं सूचना पाते ही चौकी इंचार्ज रामपुर भगन उमेश वर्मा ने तत्काल इसकी सूचना तारुन थाने को देकर सड़क पर बैरिकेडिंग करा दी और पीछे लग गए । तारुन थाने के पहले ट्रक को लावारिस छोड़ कर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया । पहुंची पुलिस ने तत्काल ट्रक को कब्जे में लेकर तारुन थाने पहुंचा दिया ।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज रामपुर भगन उमेश वर्मा थाने में खड़ी है । सूचना मिलि है कि चोटहिल बालक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है । तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । वही इस बात की जानकारी होते ही बाजार सहित आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई ।
0 comments: