22 August 2020

हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंचने को सुगम बना रही है योगी सरकार 600 एकड़ में बनेगा एयरपोर्ट

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम  संपन्न हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राम मंदिर की न्यू रखी गई इस अद्भुत समारोह की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दी शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राम मंदिर के निर्माण कार्य ने गति पकड़ लिया है

 श्री राम जन्मभूमि न्यास की देखरेख में मंदिर का काम किया जा रहा है इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्य की चौमुखी विकास की दिशा में काम शुरू कर दिया है 


 3 से 4 साल में अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा और देश-विदेश से राम भक्त और पर्यटक मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचने लगेंगे यही वजह है उससे पहले योगी सरकार अयोध्या कि दिल्ली और लखनऊ से  कनेक्टिविटी को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है अयोध्या रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल इन दोनों प्रोजेक्ट पर काम 2019 में ही शुरू हो गया  था इतना ही नहीं हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंचने को सुगम बनाने के लिए यहां 600 एकड़ भूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जारी है

नागरिक उड्डयन विभाग के मुताबिक अयोध्या में स्थित हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है पहले चरण में यहां 323 और दूसरे चरण में कोड e बी 777. 300  श्रेणी के विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा योगी सरकार ने अयोध्या स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने एवं अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए 525 करोड रुपए मंजूर किए हैं

 कुछ वक्त पहले ही यूपी के नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने हवाई पट्टी का दौरा किया था उन्होंने कहा था कि सरकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करेगी अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद ना केवल भारत से बल्कि दुनिया भर से लोग आएंगे ऐसे में अयोध्या के एयरपोर्ट को हाईटेक तकनीकी से बनाया जाएगा

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अयोध्या पहुंचना होगा आसान हवाई मार्ग के साथ-साथ सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचने को भी योगी सरकार शुभम बना रही है अयोध्या को प्रदेश की राजधानी से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है पूर्वांचल एक्सप्रेस अहम भूमिका निभाएगा या एक्सप्रेसवे गाजीपुर के बाद मऊ आजमगढ़ अंबेडकर नगर अयोध्या सुल्तानपुर अमेठी बाराबंकी से होकर गुजरेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस का निर्माण कार्य 50% पूरा हो चुका है और मार्च से इस पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: