अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
2020: कोरोना संक्रमण काल के बीच बीकापुर तहसील मुख्यालय पर सबसे बड़ी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की पहली पाली दूसरी पाली स्थानीय कोतवाली पुलिस की देख में संपन्न हो गयी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सुरेश मिश्रा ने बताया कि रविवार को दोनों पालियों की बीएड प्रवेश परीक्षा में 500 परीक्षार्थियों को भाग लेना था लेकिन 426 ने परीक्षा दी,74 लोग अनुपस्थिति रहे।
इससे इस बात के स्पष्ट संकेत सामने देखने को मिले की अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर इस कदर चिंतित है कि हर जोखिम से निपटने को तैयार हैं। हालांकि, परीक्षा केंद्रो पर शारीरिक दूरी के मानक की खुलकर धज्जियां उड़ती नजर आईं। जबकि परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी के मानक को कड़ाई से पालन कराए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन सुचारू रूप से बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर काफी भाग दौड़ करता रहा कि कोरोनावायरस वैश्विक बीमारी के तहत सोशल डिस्टेंट , छात्र छात्राओं के मुंह पर मास्क हर हाल रहे । वहीं, अभ्यर्थियों के मुताबिक, पहली पाली में नई शिक्षा नीति पर सवाल पूछे गए थे। भारती इंटर कालेज तेंदुआ माफी बीकापुर मुख्य गेट पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी सशक्त रही। दोनों पालियों की छुटी परीक्षा में निकले परीक्षार्थियों भीड़ न लगाएं जिसके लिए फोर्स मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते दिखाई दिए।थाने के एसआई थीरेद्र कुमार आजाद, राम बचन राम, महिला और पुरुष कांस्टेबल शमिल रहे। समय समय पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव।
0 comments: