10 August 2020

मल्टीलेवल कार पार्किंग में खड़ी हो सकेंगी 84 कारें अयोध्या

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

======= राममंदिर भूमि पूजन के बाद अयोध्या में चल रहे विकास कार्यो ने तेजी पकड़ ली है। भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के रामायण सर्किट अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे से लगी निर्माणाधीन बहुस्तरीय (मल्टी लेवल) कार पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग 70 फीसदी पूर्ण हो चुका है। अगले दो माह में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम का इसे पूर्ण कर लेने का दावा है। कार पार्किंग का मकसद रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को चार पहिया वाहन लेकर अंदर न जाएं। पार्किंग में कार खड़ी कर सपरिवार रामनगरी के अलौकिक, अछ्वुत आभामंडल को करीब से आत्मसात कर सके।
      दो मंजिला मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण 16 करोड़ 44 लाख की लागत से किया जा रहा है। 84 कारों को इसमें एक साथ इसमें खड़ा किया जा सकेगा। कारों को शिफ्टिग के लिए मैकेनिकल लिफ्ट भी लगेगी। कारों को लिफ्ट कर रिक्त जगह के अनुसार शिफ्ट किया जा सके। पार्किंग के चारों ओर घुमावदार छह मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण अभी किया जाना है, जिसकी लंबाई 288 मीटर होगी। मल्टीलेवल पार्किंग में दो रास्ते कारों के प्रवेश और दो रास्ते निकासी के लिए होंगे। कार्यदायी संस्था को पार्किंग के बगल स्थित तालाब का पानी रोकने के लिए अभी रिटेनिग वॉल का निर्माण करना है। पूर्व में बनाई गई रिटेनिग वॉल सफल न होने से कार्यदायी संस्था ने अलग से आर्किटेक्ट को बुलाया है जिससे दोबारा से दीवार का निर्माण कराया जाए। कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक विवेकानंद सिंह ने बताया कि पार्किंग में आरसीसी का कार्य पूर्ण हो गया है, ब्रिक वर्क चल रहा है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: