![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
गोसाईगंज नगर पंचायत से जा रहे फोरलेन सड़क बाईपास की मांग कर रहे गोसाईगंज नगर क्षेत्र के व्यापारी गण वा विधायक खब्बू तिवारी के अथक प्रयास से बाई पास होने का 90% संभावना हो चुका है
इसमें अयोध्या के लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह का गोसाईगंज नगर वासियों से प्रेम एवं स्नेह का ऐसा संगम रहा कि वह गोसाईगंज नगर क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा करने में हर संभव प्रयास करने की बात कही और उन्होंने नगर के क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों को कहां की अगर बाईपास का रास्ता है, तो गोसाईगंज नगर पंचायत से ना जाकर बाईपास होकर ही सड़क जाएगी।
इसके लिए उन्होंने आज मुख्यमंत्री का एक संदेश गोसाईगंज नगर के व्यापारियों को को पढ़ाया और बताया कि इस विषय पर मुख्यमंत्री से मिलकर इस बंदे का सर्वे कराने की बात कही है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों बाईपास बंदे का सर्वे कराकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को सर्वे का डॉक्यूमेंट भेजने की बात कही है।
इस सड़क निर्माण पर कितना खर्चा हो उसका पूरा एस्टीमेट भेजे जाने की बात कही।
गोसाईगंज नगर वासियों को आश्वासन दिया कि नगर से बाईपास जाने वाली सड़क बाईपास होकर ही जाएगी।
इस मौके पर गोसाईगंज नगर से दर्जनों व्यापारीयो सांसद लल्लू सिंह को ज्ञापन दिया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप जायसवाल, शेखर जायसवाल नामित सभासद अवधेश स्वर्णकार, बजरंग चौरसिया,रामफुल लोहा वाले,विजय लोहा वाले, ओमप्रकाश सोनी,श्री प्रकाश सोनी, रामेश्वर कसौधन, बबलू सोनी,आदि व्यापारी शामिल रहे।
0 comments: