रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज (अयोध्या)
गोसाईगंज नगर के तेलिया गढ़ चौराहे के पास बस और ट्रक आमने-सामने भिड़ंत में बस का चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र साए में ले जाया गया जहां की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना गुरुवार की रात लगभग 12:00 बजे की है बलिया डिपो की बस नंबर यूपी .9880 बलिया से आ रही थी और ट्रक . पश्चिम दिशा से जा रहे थे कि तेलिया गढ़ चौराहे के पास डिस्को पान भंडार के पास आमने सामने भिड़ंत होगी जिसमें बस का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
गौरतलब हो कि बस में चालक परिचालक के अतिरिक्त मात्र 3 सवारियां ही मौजूद थी बस में तीनों सवारी सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं लगी लेकिन बस का परिचालक अविनाश दत्त श्रीवास्तव पुत्र एचएन श्रीवास्तव. उम्र 46 वर्ष अशोक वाटिका सिविल लाइन बलिया व चालक मनोज यादव पुत्र विष्णु यादव उम्र 45 वर्ष नोनू हन थाना पकड़ी जिला बलिया को हाथ पैर व सिर में गंभीर चोट लगी घायल अवस्था में चारों को परिचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएगा जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ रंजीत इंद्रजीत वर्मा ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया दुर्घटना के कारण अंबेडकर नगर अयोध्या मार्ग 1 घंटे तक बाधित रहा वही इस संदर्भ में टाउन इंचार्ज अमित श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया
0 comments: