![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या ।
= राम नगरी अयोध्या में मंदिर की संपत्ति व संत महंतों के साथ हो रहे अपराध बढ़ता जा रहा है। जिससे सन्त असुरक्षित महसूस कर रहे हैं अयोध्या में आज एक बार फिर महंत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
राम नगरी अयोध्या के लक्ष्मण घाट क्षेत्र स्थित गया मंदिर के महंत सुखदेव दास के आश्रम पर एक जहरीली पदार्थ पिला दिया जिसके कारण घंटों मंदिर में पड़े रहे इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा देखे जाने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अयोध्या के राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गई इसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अयोध्या सीओ अमर सिंह के मुताबिक जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वही बताया कि गया मंदिर में ही महंत के साथ रहने वाला व्यक्ति ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
बताया जाता है कि रविवार को एक शख्स गया मंदिर के महंत सुखराम दास के पास आया। शख्स ने खुद को वैद्य बताया। शख्स के झांसे में आकर महंत सुखराम दास ने अपनी बीमारी का हवाला दिया और कथित वैद्य ने महंत को एक दवा की पुड़िया देकर तत्काल सेवन करने की हिदायत दी।शख्स के झांसे में आकर महंत ने दवा के पुडीया का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में दवा ने असर दिखाया और सिर चकराने के बाद महंत बेहोश होने लगे। मौका देख कथित वैद्य महंत का मोबाइल और पर्स समेत उसमें रखी रकम लेकर रफूचक्कर हो गया। मामले के मौत की खबर फैलते ही राम नगरी में हलचल मच गई है।
0 comments: