![]() |
Add caption |
अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
तहसील परिसर के अंदर बने आवास में निवास कर रहे सीओ पुलिस कार्यालय में तैनात मुंशी 28 वर्षीय की तीन दिन पूर्व सीएचसी बीकापुर में जांच रिपोर्ट में कोरोना पांजिटिव रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही को लेकर स्थानीय प्रशासन उप होह की स्थिति में था लेकिन उच्चअधिकारी के दिशा निर्देश मिलने पर उप जिलाधिकारी बीकापुर दिग्विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत बीकापुर हल्का लेखपाल भीम सिंह और थाने के एसआई थीरेद्र कुमार आजाद की मौजूदगी में शनिवार को देर शाम मेन गेट पर तहसील प्रशासन ने जड़ा ताला।आने जाने वाले लोगों को आवागमन के लिए रोक दिया गया है। वहीं दूसरी तहसील परिसर में शहीद स्मारक स्थल पर महीने भर से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चकबंदी विभाग के विरुद्ध चलाया जा रहा धरना भी पुलिस प्रशासन ने हटवाया।भीम सिंह लेखपाल ने बताया कि लगभग एक सप्ताह के लिए सील की कार्रवाई की गई है।कोरोना पांजिटिव रिपोर्ट आने पर मुंशी को शनिवार को क्वांरटाइन के लिए कोरोना एमबूलेंस से जनपद ले गए।
0 comments: