रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या । आज पूरा विश्व कोरोना जैसी भीषण महामारी से संघर्ष कर रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा संघर्ष पुलिस कर्मी और मेडिकल विभाग कर रहा है जो सम्मान के पात्र है।इसी क्रम में जनपद के महिला थाना रिकाबगंज में कानपुर की सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली कंपनी आरएसपीएल प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्रतिनिधि ओम प्रकाश निगम के माध्यम से पूरे थाने के स्टाफ को महिला थानाध्यक्ष रत्ना कुमारी की उपस्थिति में सैनिटरी नैपकिन बांटकर सम्मानित किया,कंपनी के प्रतिनिधि निगम जी ने बताया कि हमारी कंपनी कोरोना योद्घाओ का सम्मान अपने स्तर से कर रही है और यथा संभव करती रहेगी,कंपनी के इस सम्मान से महिला थाना के सभी स्टाफ खुश होकर कंपनी के प्रयास की सराहना कर रहे हैं।
0 comments: