![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
पुलिस के उच्चाधिकारियों आदेश के अनुपालन मे बीकापुर क्षेत्र में अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम द्दारा देख भाल क्षेत्र रोक थाम जुर्म जरायम व तलाश वाछित अपराधी चेकिग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन आदि के दौरान मु0 अ0 स0 593/20 धारा 67 आईटी एक्ट का वाछित अभियुक्त बृजेश पासवान पुत्र राम नवल निवासी ग्राम जलालपुर भग्गू थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 30 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर बीकापुर पुलिस टीम द्वारा पिपरी तिराहा के पास से दोपहर 1:00 गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा दिनांक 7 अगस्त को फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई थी जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 593 / 20 धारा 67 आईटी एक्ट विरुद्ध बृजेश पासवान उपरोक्त के पंजीकृत कराया गया था अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश था अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव, का अनुज कुमार सिंह ,का0 सुरजीत सिंह,का0 विनीत कुमार पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी में शामिल रही।
0 comments: