अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
शुक्रवार को सीएचसी बीकापुर में 50 लोगों की कोरोना की रैपिट किट से जांच की गई जिसमें बीकापुर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों के 39 वर्ष,30 वर्ष के दो युवक कोरोना पांजिटिव रिपोर्ट आने पर एक सराय खरगी,व ब्लाक मोड़ के समीप निवासी मुस्लिम है।दोनों लोगों को कंवारटाइन करने के लिए तैयारी की जा रही। उक्त जानकारी स्वास्थ्य कर्मी अनुराग मिश्रा ने दी।
0 comments: