रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या
रौनाही थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की फांसी लगने से हुई मौत के माममले में पुलिस ने परिवार के सात लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
थाना रौनाही के एसएसआई सर्वेश अस्थाना ने बताया कि सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। मामले में हत्या है अथवा आत्महत्या। इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
ग्रामीणों के मुताबिक रविवार सुबह लगभग दस बजे सिकंदरपुर निवासी अमृतांश मिश्रा पुत्र रामकरन मिश्रा की पत्नी के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। बात इतनी बढी कि मृतका घर के कमरे में दुपट्टे से पंखे के हुक से फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी पर परिजनों ने खिड़की से शव को लटकते हुए देखा तो हड़कंप मच गया। घटना के समय मृतका का पति पड़ोस में डेयोढी बाजार गया हुआ था। जिसका विवाह चार वर्ष पूर्व खंडासा थाने क्षेत्र के ग्राम पंचायत तालडोली के मजरे पड़की गांव से हुआ था। मृतका के चार वर्ष का इकलौता लड़का भी है।
0 comments: