अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
बीकापुर थाना क्षेत्र के आंमावा मोड़ के समीप शुक्रवार को अपरान्ह बाद विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे दो बाइक सवार आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में तीन युवक हुए घायल।
सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे हल्का दरोगा चंद्रशेखर यादव, आशीष यादव व सिपाही मनोज चौधरी सहित पुलिस टीम व पीआरवी द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से भेजा गया सीएचसी बीकापुर घायलों में शंकर 28 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार, सतीश निवासीगण पिपरी जलालपुर थाना बीकापुर व एक सुल्तानपुर जनपद के धम्मौर का बताया गया है निवासी।जो बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ही लक्षमनपुर ग्रंट में आया था रिस्तेदारी।दोनों मोटरसाइकिल में भी हुई काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। दूसरी बाइक पर सवार अंजनी यादव 30 वर्ष पुत्र श्याम सुन्दर यादव नदौरा थाना धम्मौर जिला सुल्तानपुर, राघवेंद्र यादव 36 वर्ष पुत्र रामफेर निवासी असकरनपुर शामिल है।
0 comments: