![]() |
Add caption |
अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
तहसील क्षेत्र अंतर्गत तारुन ब्लाक क्षेत्र स्थित प्रारंभिक साधन सहकारी समिति चरावां पर यूरिया खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।
समिति पर यूरिया खाद पाने को बेताब किसानों द्वारा कोरोना महामारी का भी खौफ नहीं रहा। यूरिया खाद की किल्लत का संकट झेल रहे किसानों द्वारा खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है और समिति के जिम्मेदार सचिव अवधेश वर्मा स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराए जाने के बजाय असहाय नजर आ रहे हैं।
समिति पर यूरिया खाद लेने आए किसानों की लंबी लाइन तो मंगलवार की भोर से ही लग गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल किसानों सहित संघ के सचिव को नहीं रहा। जिसके चलते कोरोना महामारी का संकट झेल रहे क्षेत्रवासी लोगों को महामारी के संक्रमण का अत्यधिक खतरा पैदा हो गया है।
समिति के सचिव की ओर से यूरिया खाद की किल्लत के बीच समिति पर उपलब्ध हुई यूरिया खाद के वितरण में भी भीड़ का अंदेशा नहीं रहा और उन्होंने इलाकाई पुलिस से भी सहयोग नहीं मांगा, जिसका परिणाम रहा कि समित पर खाद लेने आए किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई और स्वास्थ्य तथा शासन प्रशासन के मानकों की अनदेखी की।
0 comments: