![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: पीके सोनी
हैदरगंज/ बीकापुर
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो के सूझबूझ के चलते जमीनी विवाद से भविष्य में होने वाली बड़ी दुर्घटना को टाल पाने की कामयाबी हासिल की। दोनों पक्षों में समझौते के बाद ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कराने का रास्ता साफ हो गया। व ही sc-st जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमों में अभी तक सुलह न होने से दोनों पक्षों सहित क्षेत्रीय लोगों में विभिन्न तरह की चर्चाएं की जा रही हैं और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।। दोनों पक्षों के निर्माण के दौरान चंद्रप्रकाश के निर्माणाधीन जमीन पर तीसरे पक्ष ने भी दावा ठोक दिया इससे एक बार फिर माहौल गर्म हो गया और स्थिति तनावपूर्ण बन गई। परंतु पुलिस को सूचना मिलते हैं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए दोनों पक्षों को शांति भंग की धाराओं में जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के जाना बाजार मैं पंचायत विभाग के द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था ।निर्माणाधीन शौचालय की प्रस्तावित जमीन को अपनी जमीन बताते हुए गांव के ही चंद्र प्रकाश जायसवाल ने ग्राम प्रधान रोमीमोदनवाल को रोक दिया था। और दोनों पक्ष में मारपीट हो गई थी जिसे लेकर थाने पर मुकदमा भी दर्ज हुआ। दोनों पक्षों की जोर आजमाइश के चलते पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने बीच का रास्ता निकाला। दोनों पक्ष सुलह समझौता कर लिए।परंतु समझौता जमीनी विवाद को लेकर हुआ कि दोनों पक्ष निर्माण कार्य करेंगे औरफौजदारी के मुकदमों में कोई सुला नहीं किया गया। इसी के बाद ग्राम प्रधान जहां शौचालय का निर्माण कराना शुरू कर दिए तो दूसरे पक्ष के चंद प्रकाश जायसवाल भी अपनी जमीन को अपने कब्जे में करने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया । परंतु इसी बीच रविवार को तीसरे पक्ष के सरस्वती ,सूरज, दुर्गा लाल ने चंद्र प्रकाश जयसवाल के निर्माणाधीन जमीन पर अपना हक जताते हुए उनके निर्माण कार्य को रुकवा दिया निर्माण कार्य रुकते ही पुनः स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची हैदरगंज पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को पकड़कर शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। ग्राम प्रधान और चंद्र प्रकाश जयसवाल के बीच हुए विवाद से उपजे इस विवाद को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है और ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश के बीच में फौजदारी के मुकदमों में सुलह न होने के चलते दोनों पक्षों सहित क्षेत्र के लोगों के बीच भविष्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
0 comments: