रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या।विश्व अंगदान दिवस के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन भोलानाथ शोभावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले ऐमी आलापुर स्थित शक्ति चेतना विद्यालय ऐमी आलापुर रसूलाबाद में सम्पन्न हुआ जिसमें 20 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकृत कराया था और 15 लोग रक्तदान कर महादानी बनें। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक आर पी सिंह व संचालन समाजसेवी रमेश चौबे ने किया।
शिविर के आयोजक समाजसेवी राजेश चौबे ने कहा कि मौजूदा समय में ब्लड बैंक में खून की बड़ी किल्लत है जिससे जरूरतमन्दों को खून मिलने में बड़ी दिक्कत हो रही थी जिसे देखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिससे जरूरत मंदों को आसानी से ब्लड मिल सकें।
मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा रक्त भी शरीर का एक अंग है और कोरोना काल में रक्तदान से बड़ा कोई पुनीत कार्य नही है, रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए जिससे अयोध्या जनपद में ब्लड के अभाव में कोई साथी दम न तोड़े।
समाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि रक्तदान करने से हार्ट, बीपी, सुगर, व ब्लड से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम रहता है।
रमेश चौबे ने कहा कोरोना काल मे हमारी संस्था 180 लोगों को ब्लड मुहैया करा चुकी है और जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद लोग संस्था से संपर्क करके निःशुल्क ब्लड प्राप्त कर सकते है।
रक्तदान करने वालों में मोहित दूबे,दुर्गेश कुमार, शिवांकर दुबे, प्रदीप सैनी, मनोज गुप्ता, संतोष सिंह, अंकुर मिश्र, आर पी सिंह, समर बहादुर दुबे, हर्ष लधानी,, व अन्य लोग रहें। समापन पर संस्था के संस्थापक भोला नाथ चौबे जी ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया
0 comments: