![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
अयोध्या प्रयागराज हाईवे मार्ग पर बुधवार की बीती रात जलालपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद माधुरी की हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र के मिल्कीपुर निवासी राजकुमार तिवारी अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर अयोध्या से वापस होकर अपने घर जाते समय हाईवे मार्ग पर दुर्घटना हुआ है। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
0 comments: