![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
मिल्कीपुर_अयोध्या
एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के मिल्कीपुर तहसील प्रभारी नरसिंह पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजकर अपनी हत्या का षड्यंत्र रचे जाने का आरोप लगाया था।
जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित पत्रकार की सुरक्षा में कार्बाइन शस्त्र से लैस एक सुरक्षा गार्ड को ड्यूटी पर लगा दिया है।
हालांकि कुमारगंज पुलिस पत्रकार के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों को घटना के पखवारा बीत जाने के बावजूद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसके चलते एक विशेष लाबी के आपराधिक गतिविधि को बढ़ावा देने वालों के संरक्षण में आरोपी और फल फूल रहे हैं।
बताते चलें कि एक प्रतिष्ठित समाचार के मिल्कीपुर तहसील प्रभारी नरसिंह के ऊपर बीते 23 जुलाई को दबंगों द्वारा जानलेवा हमला बोल दिया गया था तथा लाठी डंडों से उनकी जमकर पिटाई करते हुए उन्हें मरणासन्न कर दिया गया था। घटना के बाद कुमारगंज पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर हमलावरों के विरुद्ध लूट सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया था।
घटना के बाद से पीड़ित पत्रकार व उनका परिवार तरह से डरा एवं सहमा हुआ था। जान से मार डालने की नियत से पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमले के बाद पीड़ित पत्रकार नरसिंह ने भारत सरकार के गृह मंत्री व जिले के एसएसप सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर एक विशेष लॉबी के कुछ आपराधिक छवि के व्यक्तियों के संरक्षण में पल रहे हमले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कराते हुए सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की थी।
पत्रकार ने अपनी कभी भी, किसी भी समय हत्या करा दिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए आत्म रक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस जारी होने तक सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की थी।
इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर पीड़ित पत्रकार की सुरक्षा की गुहार की थी साथ ही जानलेवा हमले के पीड़ित पत्रकार को जब तक आत्म रक्षार्थ न निर्गत कर दिया जाय तब तक पत्रकार को सुरक्षा प्रदान किया जाए।
जिस के क्रम में डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अग्रिम आदेशों तक पीड़ित पत्रकार की सुरक्षा में कुमारगंज थाने से आरक्षी सुजीत कुमार पटेल की कार्बाइन के साथ ड्यूटी लगा दी है। इसके साथ ही पीड़ित पत्रकार के घर के पास पीआरवी 112 पुलिस टीम भी 2 दो शिफ्ट में तैनात कर दी गई है। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सहित जिले के पत्रकारों ने डीआईजी दीपक कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को तहे दिल से सराहा है।
0 comments: