रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। पुरानी रंजिश में मारपीट के दौरान हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाकी अन्य की तलाश सरगर्मी से की जा रही है मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गजनपुर गांव का है बीते शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी जिसमें से एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गजनपुर गांव निवासी मनीष पुत्र राम उजागिर निषाद व गोविंद पुत्र राम प्रताप निषाद पूना शहर में साथ रहकर नौकरी करते थे ।दोनों की गहरी दोस्ती गांव में चर्चित रही। पूना शहर में ही अवकाश के दिन दोनों दोस्त क्रिकेट मैच खेल रहे थे ।यहाँ दोनों दोस्त एक दूसरे के प्रतिद्वंदी टीम में हो गए। रन बनाने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। और दोनों अलग हो गए। लॉक डाउन में दोनों गांव आये तो शुक्रवार की शाम उसी खुन्नस में गोविंद अपने घर के सामने मनीष पर हमला बोल दिया ।हल्ला गोहार पर मनीष की मां व चचेरा भाई बिजय बहादुर बचाने दौड़े तो गोविंद पक्ष के लोंगो ने उनपर भी हमला बोल दिया। हमले से विजय बहादुर व मनीष व उसकी माँ को गम्भीर चोटे आयी । घायलावस्था में तीनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ पर विजय बहादुर को लखनऊ रेफर किया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी रविवार की रात विजय बहादुर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया सोमवार को उसका शव जब गांव पहुंचा दो लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला
0 comments: