![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
विद्युत उपकेंद्र बीकापुर ने बकाया विद्युत विल वसूलने का अभियान अवर अभियंता दिलीप कनौजिया के दिशा-निर्देश में विद्युत कर्मियों की टीम द्वारा बीकापुर बाजार में चलाया गया। अभियान टीम में पवन मौर्या , घनश्याम यादव, बरखू राम, गौरी शंकर आदि विद्युत कर्मी शामिल रहे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलग-अलग गठित की गई विद्युत टीमों द्वारा अभियान चलाया गया। अवर अभियंता दिलीप कनौजिया के मुताबिक अभियान लगातार जारी रहेगा। गुरुवार को अभियान के तहत करीब 3 लाख रुपए बकाया विद्युत बिल की वसूली की गई। तथा 35 विद्युत बिल बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया गया। शासन द्वारा उपभोक्ताओं और किसानों के लिए शुरू की गई आसान बकाया किस्त योजना एवं किसान आसान किस्त योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा चुके विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा 31 अगस्त तक विद्युत बिल की किस्त न जमा करने पर रजिस्ट्रेशन के दौरान जमा की गई धनराशि जब्त हो जाएगी। योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा चुके बकाया विद्युत बिल उपभोक्ताओं द्वारा आसान किस्त योजना का पैसा 31 अगस्त तक जमा करा सकते हैं।
0 comments: