रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या,
श्रीराम भक्तों के लिए वह घड़ी नजदीक है, जिसका उन्होंने वर्षों इंतजार किया।
पांच अगस्त को प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भूमि पूजन करने अयोध्या आ रहे हैं। इस शुभ अवसर को उत्सव का रूप देने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अयोध्या के हर हिस्से को पीला रंग देने के साथ रोशनी से जगमग किया जा रहा है। शनिवार शाम सरयू घाट पर आरती के साथ रामनगरी दीपकों के तेज से चमकती नजर आई।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेगें तैयारियों का जायजा
वहीं, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राम मंदिर के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचेगे। सीएम योगी आदित्यनाथ वहां पर पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर की नींव पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम के साथ राम जन्मभूमि परिसर की अन्य सभी तैयारियों को देखेंगे। वहां पर योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा आला अफसरों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।
0 comments: